लड़की के शादी के लिए कैसा लड़का होना ।Shaadi Ke Liye Ladka Kaisa

आज हम जानेंगे की किस तरह के लड़का से लड़की को शादी के बंधन में बंधना चाहिए।



शादी हर व्यक्ति के लाइफ का टर्निंग प्वाइंट होता है। इसलिए शादी के लिए सही लाइफ पार्टनर चुनना हमेशा ही एक बड़ा फैसला होता है। जहां तक लड़कियों की बात है, उन्हें अपनी मर्जी का लड़का चूज करने का मौका बहुत ही कम मिलता है। लेकिन आज के मॉडर्न समय में लड़कियां भी अपने मन मुताबिक लड़का सर्च कर रही हैं।

लड़कियों से पहले पूछ लेना चाहिए कि उन्हें किस तरह का लड़का पसंद है-

सबसे पहले आपको अपने आप से पूछना चाहिए कि शादी के लिए आपके मन में किस तरह के लड़के की ख्वाहिश है। आप खूबसूरत लड़का चाहती हैं, खूब पैसे और प्रापर्टी वाला चाहती हैं, पढ़ा लिखा चाहती हैं, बिजनेसमैन चाहती हैं, इंटेलेक्चुअल लड़का चाहती हैं या फिर किसी हीरो टाइप लड़के को अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहिए। आप पहले यह तय कर लें इसके बाद लड़का खोजें। वास्तव में शादी के लिए हर लड़की की अलग अलग च्वाइस होती है। कोई लड़की सामान्य और पढ़ा लिखा लड़का चाहती है तो कोई पैसे वाला। आप अपने आप को परखें और फिर भविष्य का डिसीजन लें।

नीचे दिए गए कुछ बातो पर एक बार जरूर सोच लेना चाहिए।

  • जब बात-बात पर गुस्सा आए।
Kaisa Hona chahiye

कुछ ऐसे पुरुष भी होते हैं जो अपनी पार्टनर को कंट्रोल में रखने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अगर लड़कियां उनकी मर्ज़ी के खिलाफ कुछ करती हैं तो वो गुस्से में आ जाते हैं. अगर बार-बार लड़के को आपकी किसी भी बात पर गुस्सा आ जाए तो ऐसे गुस्सैल आदमी के साथ ज़िंदगी बिताने से बेहतर है उससे दूरी बना लें और शादी से इंकार कर दें.

  • जब आपकी सोच को बदलने की कोशिश करे-
shadi ke liye kaisa ladki

लड़के से मुलाकात के दौरान आप उससे किसी भी बात को लेकर बहस करना शुरू कर दें और ये देखें कि वो आपकी बातों पर किस तरह से रिएक्ट कर रहा है. आपकी बात को शांति से सुनने के बजाय अगर वो आपकी सोच को ही बदलने की कोशिश करने लगे, तो ऐसे आदमी के साथ ज़िंदगी बिताने से पहले एक बार सोच लें.

  • यह देखें कि वो कितना धैर्यवान है
Beautiful girls

शादी के रिश्ते में किसी एक पार्टनर का धैर्यवान होना बेहद ज़रूरी होता है. अगर दोनों को जल्दी गुस्सा आता है तो यह रिश्ते के लिए ठीक नहीं है. ऐसे में अगर आप शादी से पहले लड़के से मिलती हैं तो फिर उसके धैर्य को जांच ले और ये देखें कि उसे कितना जल्दी गुस्सा आता है और वो कितनी जल्दी नॉर्मल होता है.

  • अपने मोबाइल फोन से उसे ऐसे परखें
लड़की के शादी के लिए कैसा लड़का होना चाहिए

लड़के को अच्छी तरह से परखने के लिए अपना मोबाइल एक दिन के लिए बंद कर दे. दूसरे दिन ऑन करके देखें कि उसने कितने कॉल या मैसेज किए हैं. अगर उसने एक भी मैसेज या कॉल नहीं किया है तो वो आपकी बिल्कुल केयर नहीं करता. अगर बहुत से मौसेज या कॉल्स हैं तो आप पर शक करता है. अगर लिमिट में कॉल्स और मैसेज हैं तो आप समझ जाइए कि यही आपके लिए सही जीवनसाथी है.

  • ऐसे जाने उसे आप पर भरोसा है या नहीं
shadi ke liye ladka ladki

लड़के को आप पर कितना भरोसा है ये जानने के लिए मुलाकात के दौरान लड़के से एक बार यह कहकर देखिए कि आपने एक रात अपने एक दोस्त के घर गुजारी है. ऐसा कहने पर अगर उसके चेहरे के हाव भाव बदल जाते हैं तो ये समझ लीजिए कि उसे आप पर विश्वास नहीं है.

  • उसके सामने करें दूसरे मर्द की तारीफ
शादी से पहले लड़के से मुलाकात के दौरान उसके सामने किसी और मर्द की तारीफ करके देखिए. दूसरे मर्द की तारीफ सुनकर अगर उसे गुस्सा आ जाता है, तो समझ लीजिए कि वो कितना ज्यादा पोजेसिव है और इससे आप उसकी मानसिकता को भी बेहतर तरीके से समझ पाएंगी.
  • एक्स के बारे में बात करके देखें
शादी के लिए लड़की चाहिए ।

लड़के को परखने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप उससे ये कहें कि आपका एक पास्ट था और अभी तक आप अपने एक्स को भूला नहीं पाई हैं. आपकी इस बात को सुनकर अगर उसके चेहरे के हाव भाव बदल जाएं तो फिर ये समझ लीजिए कि वो छोटी सी बात को लेकर भी आप को शक भरी निगाहों से देख सकता है.

ये बातें जो आपको लड़के से शादी करने की गलती से बचा सकती है. शादी का लड्डू खाने के बाद पछताने से कही ज्यादा बेहतर है कि शादी से पहले ही लड़के के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें और जिस लड़के में ऐसी बातें नज़र आती हैं, उससे शादी करने की गलती कभी न करें.

आशा करता हूं कि आपको इस पोस्ट के जरिए लड़का को समझने में मदद मिलेगी।

जिंदगी एक रहस्य हैं।

आप जितना समझने के कोशिश करोगे उतना ही उलझते जाओगे।

अंत में आप सभी पाठक गण को मेरा नमस्कार।

धन्यवाद।

शादी के लिए लड़की चाहिए ।shadi ke liye ladka ladki click kare aur ye v padhe

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ