Mutual fund से कैसे करे कमाई में बढ़ोतरी अभी शुरू करे।

यहां आपको मिलेगी Mutual Fund की पूरी जानकारी। आप थोड़े-थोड़े निवेश करके करोड़ों कमा सकते है।

Mutual fund से क्या समझते है 

म्युचुअल फंड (Mutual Fund) सिर्फ शेयर बाजार में ही निवेश का मौका नहीं देता है बल्कि कई अन्य तरह के भी निवेश के मौके देता है।
म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) की एक कैटागरी होती है डेट म्‍युचुअल फंड (Debt Mutual Fund) की। इस कैटेगरी में निवेश किया गया पैसा सरकारी और निजी कंपनियों के बांड में निवेश किया जाता है। इस कारण यहां पर करीब करीब बैंक की तरह ही निवेश की सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) इनकम टैक्‍स बचाने का भी मौका देते हैं। हालांकि लोगों को लगता है कि म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) केवल शेयर बाजार में ही पैसा लगाते हैं जो समय के साथ ऊपर या नीचे जाता रहता है। लेकिन यहां पर अगर कोई हर माह निवेश का विकल्प यानी सिप (SIP) माध्यम से निवेश करता है तो उसे अच्छा रिटर्न मिलता है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश का स्‍मार्ट जरिया हैं, जिसका फायदा लोग अपनी रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार उठा सकते हैं। यही नहीं म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में 500 रुपये महीने जैसे अकाउंट से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है।

क्या म्यूचुअल फंड रिस्की होता है 

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) मतलब रिस्की निवेश मान लिया गया है। लेकिन अगर यहां पर पूरी जानकारी के साथ निवेश किया जाए तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश का पूरा फायदा उठाया जा सकता है। सबसे पहले इस बात को समझने की जरूरत है कि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश शेयर बाजार की तरह रिस्‍की नहीं है। अगर आप अपना पूरा पैसा कि‍सी एक कंपनी में निवेश कर दें और कि‍सी वजह से वह डूब जाए तो आपका सारा पैसा भी डूब जाएगा। लेकिन अगर आपने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के माध्‍यम से पैसा लगाया है तो आपके साथ ऐसा नहीं होगा। म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में आपके पैसे को अलग-अलग कंपनि‍यों में लगाया जाता है। म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में पैसा अलग-अलग शेयर और बांड में इन्‍वेस्‍ट कि‍या जाता है। इसका फायदा यह है कि‍ अगर कि‍सी एक कंपनी में लगा पैसा दिक्‍कत में भी आ जाए तो बाकी जगह पर लगा हुआ पैसा उसे कवर कर ले। इससे आपका नुकसान नहीं हो पाए।

करोड़ों का कमाई कैसे करे

अगर म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में कोई रोज 100 रुपये यानी 3000 रुपये महीने का निवेश हर माह करे तो आसानी से करोड़पति बना जा सकता है। इस निवेश को 30 साल के लिए चलाना होगा। यहां पर माना गया है कि रिटर्न औसतन 12 फीसदी मिला है। ऐसे में यह 3000 रुपये निवेश आराम से करीब 1 करोड़ रुपये बन जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ